img

उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर धामी ने जोशीमठ को लेकर सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। मुख्यमंत्री का फरमान मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और आला अफसर मीटिंग में पहुंच गए हैं।

जोशीमठ नगर में जमीन धंसने से दरारें आने का दौर फिर शुरू होने लगा है। दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कई मकानों में हल्की दरारें आईं जबकि कुछ पुरानी दरारें बढ़ गईं जिससे क्रैकोमीटर भी चटक गए। वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है।

आपको बता दें कि जोशीमठ की स्थिति को लेकर भले ही कई दावे किए जा रहे हों मगर सच्चाई कुछ और ही है. यहां दावा किया जा रहा कि यहां दरारें आना बंद हो गई हैं, मगर जोशीमठ में पांच नए घरों में फिर से दरारें देखने को मिली हैं. प्रशासन की तरफ से कॉलेज के पास के इमारतों में क्रैको मीटर लगाए गए थे और यहां दरारों को रेगुलेट किया जा रहा है. मगर अब ये क्रैकोमीटर भी मुड़ने लगे हैं, क्योंकि दरारें आ गईं हैं।
 

--Advertisement--