_1425449075.png)
Up Kiran, Digital Desk: आईपीएल 2025 के लीग चरण में प्लेऑफ की चारों टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं: गुजरात टाइटन्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स (MI)। हालांकि लीग चरण के बाकी मैचों के परिणाम से प्लेऑफ में इन टीमों की जगह पर कोई असर नहीं पड़ेगा मगर इन मैचों की अहमियत कम नहीं हुई है। इनसे यह तय होगा कि लीग चरण खत्म होने पर टॉप-2 की टीमें कौन सी होंगी क्योंकि टॉप-2 में रहकर लीग चरण खत्म करने का अलग ही सुख है।
टॉप-2 में रहकर लीग चरण खत्म करने का फायदा
टॉप-2 में रहकर लीग चरण खत्म करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि क्वालिफायर 1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। पराजय वाली टीम को एक और मौका मिलता है। वह एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से फिर क्वालिफायर 2 का मुकाबला खेलती है। इसमें जो टीम जीतती है वह फाइनल में क्वालिफायर 1 की विजेता से भिड़ती है।
मुंबई इंडियन्स की टॉप-2 में पहुंचने की संभावना
मुंबई इंडियन्स 16 अंक के साथ चौथे पायदान पर है और उसका सिर्फ 1 मैच बचा है। टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटन्स का भी 1 मैच बचा है जबकि तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद RCB और पंजाब किंग्स के 2-2 मैच बचे हैं।
मुंबई इंडियन्स का टॉप-2 में पहुंचना अब उसके हाथ में नहीं है। उसके हाथ में ज्यादा से ज्यादा यह है कि वह 26 मई को पंजाब किंग्स को शिकस्त दे जिससे उसके अंक 18 हो जाएं। इसके अलावा उसे प्लेऑफ की बाकी टीमों के अगले मैचों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा। MI के टॉप-2 में पहुंचने के लिए उसका पंजाब किंग्स से हर हाल में जीतना जरूरी है। इसके अलावा अगर फिलहाल टॉप-3 में मौजूद टीमों में से कम से कम 2 टीमें ऐसी हों जो 18 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाएं तभी मुंबई इंडियन्स टॉप-2 में पहुंच पाएगी।
--Advertisement--