img

Up Kiran, Digital News: बिहार में अपराध के खिलाफ पुलिस का शिकंजा निरंतर कसता जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र से अंतरजिला आपराधिक गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस की स्पेशल टीम ने अरेस्ट किया है। दोनों अपराधी हाल के महीनों में इलाके में दहशत फैलाने वाले लूट और नशे के कारोबार से जुड़े थे।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया निवासी भास्कर सहनी और चकिया भूवन छपरा के अनुराग रावत के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी से जिले में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

हथियार, चरस, लूटी गई बाइक और नकदी जब्त

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। एक देसी कट्टा,  दो जिंदा कारतूस,  दो खोखा,  1034 ग्राम चरस,  200 ग्राम चांदी,  एक मोबाइल फोन,  एक लूटी गई बाइक और एक अन्य बाइक जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये गिरोह हाल के महीनों में इलाके में लूट, हथियार तस्करी और नशीले पदार्थों की सप्लाई में सक्रिय था।

गिरोह का सरगना ‘मास्टर जी’ फरार, 25 हजार का इनाम घोषित

चकिया के प्रभारी डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंड मुजफ्फरपुर जिले का अखिलेश राम उर्फ मास्टर जी फिलहाल फरार है। उस पर लगभग 20 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पुलिस के रडार पर है।

मोतिहारी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अखिलेश राम पिछले दो महीनों में गिरोह के साथ मिलकर 7 बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

--Advertisement--