img

हरकी पैड़ी इलाके में बगैर इजाजत ड्रोन उड़ाना पंजाब से आए कुछ लोगों को भारी पड़ गया है। ड्रोन उड़ाने के आरोपितों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका चालान काट दिया।

नजदीकी लोगों ने बीती देर रात्रि पुलिस को हरकी पैड़ी पर ड्रोन उड़ाने की खबर दी। इससे विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन को रुकवाया और परमिशन दिखाने को कहा तो वो नहीं दिखा पाए। तत्पश्चात, पुलिस ने ड्रोन को सीज कर चालान कर दिया।

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई लोगों के मालवीय द्वीप पर ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम वहां पर पहुंची और ड्रोन को रुकवा कर उनसे पूछताछ की पता चला कि वे लोग पंजाब से आए हैं और ये लोग ड्रोन से शूटिंग कर रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में कार्रवाई की। पूछताछ में पंजाब से आए लोगों ने बताया कि उन्हें हरकी पैड़ी पर ड्रोन उड़ाने को लेकर नियमों की सूचना नहीं थी, इसलिए ऐसा हुआ।

--Advertisement--