Up Kiran, Digital Desk: पटना इस वक्त उत्सव के मूड में डूबा हुआ है। गांधी मैदान की तरफ जाने वाली हर सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। कोई पैदल चल रहा है तो कोई ऑटो और ई-रिक्शा पकड़कर किसी तरह समारोह स्थल तक पहुंचने की जुगत में लगा है। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक जहां रेंग रहा है वहीं मैदान के गेटों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।
लेकिन असली चर्चा पोस्टरों की है। पूरी राजधानी एनडीए के रंग में रंगी नजर आ रही है। जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगे हैं जिनमें नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी एक साथ मुस्कुराते दिख रहे हैं। एक पोस्टर पर साफ लिखा है “अब बनेगा विकसित बिहार”। अमित शाह और जेपी नड्डा के फोटो भी खूब चमक रहे हैं।
चिराग को मिला “बिहार का शेर” का तमगा
इन सबके बीच एक पोस्टर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बड़ी सी तस्वीर है और उनके साथ शेर की दहाड़ती हुई फोटो लगाई गई है। नीचे कैप्शन है “बिहार का शेर”। पोस्टर में दिवंगत रामविलास पासवान की भी तस्वीर है और एलजेपी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती भी नजर आ रहे हैं। सबसे नीचे लिखा है कि इसे तैयार किया है वेद प्रकाश पांडेय ने जो युवा लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
यह पोस्टर देखते ही साफ पता चलता है कि चिराग पासवान आने वाले दिनों में बिहार की सियासत में अपनी अलग पहचान बनाने की पूरी तैयारी में हैं। नीतीश कुमार के शपथ के दिन ही यह संदेश देना कि अब बिहार में नया शेर भी तैयार है, अपने आप में बड़ा राजनीतिक बयान है।
दसवीं बार कुर्सी संभालेंगे नीतीश
आज दोपहर में नीतीश कुमार रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 74 साल के नीतीश पहली बार साल 2000 में सीएम बने थे लेकिन उस वक्त उनकी सरकार महज आठ दिन ही चल पाई थी। इसके बाद 2005 से 2014 तक लंबा कार्यकाल रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन जल्दी ही वापसी की।
जनवरी 2024 में महागठबंधन छोड़कर फिर से एनडीए में लौटे थे और उसी साल नौवीं बार शपथ ली थी। अब एक साल के अंदर ही दसवीं पारी शुरू हो रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उनके साथ करीब 19 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।




