कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुर्मी विकास मोर्चा की ओर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम आन्दोलन की शुरुआत की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची सदर एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने मंगलवार को शाम 06:00 बजे से अल अगले आदेश का मुताबिक अगले आदेश तक के लिए अंचल क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
वहीं मामले को लेकर झारखंड में सियासी बवाल भी अब तेज हो गई है तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजू ठाकुर ने कहा कि ये एक बड़ा मुद्दा है। इधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि पहले इस जाति को एसटी का दर्जा प्राप्त था, लेकिन कैसे चला गया और कैसे आएगा ये देखने वाली बात होगी।
उन्होंने कहा कि ये बड़ा मुद्दा है। इस पर जब तक पूरी तरह से लोग इसको समझ नहीं ले तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल होता है। आप जानते हैं कि किस तरह से जातीय उन्माद बढ़ता है तो नुकसान होता है। पर निश्चित रूप से सभी लोग समझदार हैं और सब लोग मिलजुल करके जो फैसला लेंगे उसको माना जाएगा।
_342228074_100x75.png)
_1055798282_100x75.jpg)
_1904819919_100x75.png)
_1537192238_100x75.png)
_434291416_100x75.jpg)