_845136254.png)
Up Kiran, Digital Desk: पंजाब में व्यापार जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को ऐसा फैसला लिया जिससे प्रदेश के हजारों आढ़तियों को बड़ी राहत मिलेगी। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि अब आढ़तियों के लाइसेंस की वैधता 5 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गई है। इसके अलावा, नया लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को भी तेज करते हुए तय किया गया है कि यह अब महज 48 घंटों के भीतर जारी किया जाएगा।
40 हजार से ज्यादा आढ़तियों को होगा सीधा फायदा
सरकार के इस कदम से प्रदेश के करीब 40,000 आढ़तियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। ये वो व्यापारी हैं जो मंडियों में किसानों की उपज की खरीद-फरोख्त में अहम भूमिका निभाते हैं। लाइसेंस की अवधि बढ़ने से उन्हें बार-बार कागजी कार्यवाही और नवीनीकरण की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
लाइसेंस फीस यथावत, पुराने बकायों के लिए वन-टाइम स्कीम
सीएम ने साफ किया कि लाइसेंस शुल्क में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिन दुकानों पर पुराना बकाया या जुर्माना है, उनके लिए सरकार एक विशेष वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी में है। इससे पुराने विवादों का समाधान आसानी से हो सकेगा।