Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच महागठबंधन में खींचतान खुलकर सामने आ गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर जो फुसफुसाहटें चल रही थीं, अब वह सीधी टकराव में बदल चुकी हैं। गठबंधन के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सहयोगी पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला बनता दिख रहा है।
सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को तब लगा जब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का संकेत दिया, जहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। आरजेडी की ओर से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को मैदान में उतारने की चर्चा है। पासवान 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
इधर, राजेश राम भी नामांकन की तैयारियों में पूरी तरह जुट चुके हैं। कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें चल रही हैं और रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, "चुनाव में कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होती, ये सीधी जंग होती है। अगर हालात ऐसे बने तो मैं मुकाबले को तैयार हूं।"
महागठबंधन में सीटों को लेकर अब भी संशय
गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि राजेश राम ने दावा किया कि अगले कुछ घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने यह भी माना कि कुछ सीटों पर क्रॉस डिमांड है, मगर उम्मीद है कि समाधान जल्द निकलेगा।
_399904474_100x75.png)
_749179200_100x75.png)


