img

रायगढ़ में बारिश के पानी तांडव मचा रखा है। जिले में इस कदर पाना भरा हुआ कि कई इलाकों से संपर्क तक करना मुश्किल हो गया है। पूरा शहर पानी पानी हो चुका है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सावन की झड़ी लगी है। लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

वहीं रायगढ़ जिले में भी लगातार हो रही भारी बारिश से शहर पूरी तरह डूब चुका है। एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले को जोड़ने वाली मरीन ड्राइव भी पानी में डूब गई है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कई जगहों पर तेज हवाओं से पेड़ भी गिरे, जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना तो टली, लेकिन लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर तेज बारिश के कारण शहर और जिले के कई गांव में बिजली सप्लाई भी ठप रही। साथ ही पानी सप्लाई भी बाधित रही। लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

--Advertisement--