_1621275638.png)
tatkal ticket booking: हाल ही में सोशल मीडिया पर इस तरह की सूचनाएं तेज़ी से फैलने लगीं कि भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। खास तौर पर ये दावा किया जा रहा था कि एसी और नॉन-एसी श्रेणियों के साथ-साथ ट्रेवल एजेंटों के लिए भी तत्काल टिकट की बुकिंग का समय बदल दिया गया है। मगर अब इस पूरे मामले में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सफाई जारी करते हुए कहा है कि ऐसा कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है।
रेलवे ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इंटरनेट पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग वक्त का जिक्र किया गया है। ये पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है। बयान में ये भी स्पष्ट किया गया कि एसी या नॉन-एसी श्रेणियों के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही एजेंटों के लिए भी पूर्व निर्धारित बुकिंग समय ही लागू रहेगा।
वर्तमान में क्या है तत्काल बुकिंग समय
IRCTC के अनुसार, यात्रियों के लिए तत्काल ई-टिकट बुकिंग सेवा यात्रा से एक दिन पहले उपलब्ध होती है (यानी ट्रेन के शुरू होने की तारीख को छोड़कर)।
एसी क्लास (2A/3A/CC/EC/3E): बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है। बगैरे एसी वाली (SL/FC/2S): बुकिंग दोपहर 11:00 बजे से होती है। फर्स्ट एसी क्लास को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है
जानें क्या होते हैं तत्काल टिकट
तत्काल टिकट एक अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दी गई सुविधा है। सीमित संख्या में उपलब्ध इन टिकटों के लिए यात्रियों को थोड़ा प्रीमियम भुगतान करना होता है। इन्हें IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।