img

Up Kiran, Digital Desk: इंदौर में कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन को हत्या के दोषी माना जा रहा है, दो पर साजिश रचने का आरोप है और तीन उन पर महत्वपूर्ण सबूत मिटाने का षड्यंत्र करने का आरोप है। हत्या के तमाम तथ्यों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, मगर अभी पुलिस को पांच ऐसे अहम साक्ष्य खोजने हैं जो अभी तक नहीं मिले हैं।

अहम सबूत गयाब

फिलहाल शिलॉन्ग पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डॉव (धारदार हथियार), आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री बरामद कर ली है। मगर अभी गायब हैं हत्या में इस्तेमाल पिस्टोल, 5 लाख नकद, एक लैपटॉप, राजा रघुवंशी की सोने की चेन और सोने की अंगूठी यह सभी चीजें अभी तक हाथ नहीं लगी हैं, इसलिए पुलिस ने तीन रिमांड आरोपियों से लगातार पूछताछ तेज कर दी है।

काला बैग और संदिग्ध कनेक्शन

देवास नाका इलाके में रहने वाले बिल्डर-फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को अब तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। उन पर आरोप है कि वे गायब किए गए पिस्टोल, नकद और आभूषणों के मामले में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई 23 मई को शिलॉन्ग में हुई हत्या के संबंध में इंडोर क्राइम ब्रांच और शिलॉन्ग पुलिस की साझा सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने उन्हें ग्वालियर से अरेस्ट किया है। पूछताछ जारी है।

--Advertisement--