
rajasthan news: राजस्थान पुलिस भर्ती घोटाले का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। सोमवार को जोधपुर पुलिस रेंज में तैनात 9 और प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर (SI) को नौकरी से निकाल दिया है।
अब तक कुल 45 प्रशिक्षु SI को पेपर लीक घोटाले में संलिप्तता के चलते बर्खास्त किया जा चुका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 2021 में आयोजित SI भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच के बाद ये कार्रवाई की जा रही है। इस घोटाले से जुड़े 46 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, जिससे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गयी है।
कैसे हुआ था भर्ती घोटाला
2021 में RPSC ने 859 SI और प्लाटून कमांडर पदों के लिए भर्ती निकाली थी। लगभग 7 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। बाद में पेपर लीक और धांधली का मामला सामने आया। परीक्षा से पहले ही कई उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र बेचे गए थे। SIT की जांच में सामने आया कि कई अफसरों और दलालों ने पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराया था। कई उम्मीदवारों ने अनुचित तरीके से परीक्षा पास की और SI पद पर सिलेक्ट हुए।
ये अधिकारी हुए बर्खास्त
बर्खास्त किए गए लोगों में गोपीराम जांगू (जोधपुर ग्रामीण), चंचल (बाड़मेर), अजय बिश्नोई (जालौर), दिनेश (जालौर), नरेश कुमार (सिरोही), प्रियंका (सिरोही), दिनेश कुमार (सिरोही), हरखू (जैसलमेर) और सुरेंद्र कुमार (जैसलमेर) शामिल हैं। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर और भी अफसरों पर गाज गिर सकती है।