Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के झुंझुनू जिले में तस्करों को फिर करारा झटका लगा है। बुधवार सुबह जयपुर हाईवे पर पुलिस ने एक कंटेनर रोका तो सब हैरान रह गए। बाहर से कंटेनर बिल्कुल खाली लग रहा था। लेकिन जब केबिन के ऊपर हाथ मारा तो पता चला कि पूरा खेल ऊपर छुपाया गया था।
पुलिस को पहले से ही खबर थी। मुखबिर ने बताया था कि ओडिशा से गांजे की भारी खेप आ रही है। झुंझुनू की स्पेशल टीम और उदयपुरवाटी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से कंटेनर को ट्रैक किया। सीकर की सीमा पार करते ही बागोरा और तिवाड़ी की ढाणी के पास उसे घेर लिया। ड्राइवर को शक हुआ तो उसने गाड़ी भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने चालाकी से रोक दिया।
जांच शुरू हुई तो कंटेनर में कुछ नहीं मिला। फिर किसी ने केबिन के ऊपर हाथ फेरा। आवाज खोखली आई। ऊपर देखा तो वेल्डिंग करके एक गुप्त तहखाना बनाया हुआ था। कटर से तोड़ा गया तो अंदर 70 पैकेट भरे पड़े थे। हर पैकेट में अच्छी क्वालिटी का गांजा था। कुल सात क्विंटल। बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने एक आरोपी को मौके से दबोच लिया। दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश अभी जारी है। उदयपुरवाटी थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया कि तस्कर अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं लेकिन पुलिस उनसे दो कदम आगे है।
खास बात ये है कि यही टीम दो महीने पहले 3 अक्टूबर को भी दस क्विंटल गांजा पकड़ चुकी है। उस बार भी दो लोग पकड़े गए थे। मतलब उदयपुरवाटी इलाका तस्करों का नया रास्ता बनता जा रहा है। लेकिन पुलिस अब चौकस हो गई है।
 (1)_777192583_100x75.jpg)
_2060536804_100x75.png)
_927032368_100x75.jpg)
 (1)_2062099242_100x75.jpg)
 (1)_936728396_100x75.jpg)