img

Up Kiran, Digital Desk: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बेहद संवेदनशील इलाके सर क्रीक का दौरा करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने सर क्रीक में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे नए निर्माण पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन अगर किसी ने भी देश के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाने या आक्रामक दिखाने की कोशिश की, तो उसे "मुंहतोड़ जवाब" दिया जाएगा.

क्या है मामला: रक्षा मंत्री बुधवार को गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ दशहरा मनाने और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से जीरो पॉइंट के पास मियान्निर तक बनाई जा रही एक नई सड़क पर चिंता व्यक्त की.

अपने संबोधन में उन्होंने साफ कहा, "भारत हमेशा अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है... हमने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया और न ही किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है. यह हमारा चरित्र है. लेकिन अगर कोई हम पर बुरी नजर डालने की कोशिश करता है, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि वह भूल नहीं पाएगा."

'त्रिनेत्र' टॉवर का उद्घाटन, अब हर हरकत पर होगी नजर

इस दौरे पर राजनाथ सिंह ने BSF के एक नए OP टॉवर 'त्रिनेत्र' का भी उद्घाटन किया. यह आधुनिक निगरानी उपकरणों से लैस है और BSF को इस मुश्किल दलदली इलाके में पाकिस्तानी गतिविधियों पर चौबीसों घंटे नजर रखने में मदद करेगा.

BSF को बताया 'सीमा का प्रहरी'

रक्षा मंत्री ने कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए BSF जवानों की जमकर तारीफ की. उन्होंने BSF को भारत की रक्षा की पहली दीवार और 'सीमा प्रहरी' बताया. उन्होंने कहा, "आपकी वजह से ही देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करता है."

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के तहत सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है ताकि हमारे सैनिक बेहतर तरीके से निगरानी और ऑपरेशन कर सकें. सर क्रीक भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित दलदली क्षेत्र है और सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.