img

इंटरनेशनल हिंदू काउंसिल के चीफ प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि यूपी में राम मंदिर बन रहा है, मगर राम राज्य भारत में कहीं नजर नहीं आ रहा है.

मीडिया से बात करते हुए प्रवीण ने कहा, समझ लीजिए कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, मगर अब देश में रामराज्य भी आना चाहिए, फिर भी रामराज्य कहीं नजर नहीं आ रहा है. प्रवीण तोगड़िया के संघ और बीजेपी से मतभेद सभी जानते हैं. ऐसे में उनके भाषणों के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब वह चाहते हैं कि भारत के करोड़ों हिंदुओं को मकान मिले, छात्रों को अच्छी शिक्षा मिले, नौजवानों को नौकिरियां मिले और किसानों को उनकी फसल के बढ़िया दाम मिले। प्रवीण ने कहा, हिंदुओं ने एकजुट होकर सबको जगाने का कार्य किया, अभियान चलाया और अयोध्या में राम मंदिर बन गया।

प्रवीण ने आगे कहा कि हिंदू एक मर्तबा फिर जाग गया है। वह एक बार फिर एक होकर हिंदुओं को रोटी, शिक्षा, मकान व चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए देशव्यापी आंदोलन शुरू करें। 
 

--Advertisement--