फिल्म एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज मिस नॉर्वे' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है.
रानी ने अपनी दमदार एक्टिंग, शानदार खूबसूरती और मासूम मुस्कान से बॉलीवुड पर राज किया है। रानी मुखर्जी के प्रशंसक हमेशा उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। मगर एक्ट्रेस हमेशा अपनी फैमिली लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती हैं।
इसी बीच रानी मुखर्जी का एक पुराना इंटरव्यू इस समय काफी चर्चा में है। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर कमेंट किया है। इस इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि वह असल जिंदगी में दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं। वह एक और बच्चा चाहती थी।
मगर उन्होंने कहा कि उनका सपना अब अधूरा है. इस बारे में बात करते हुए रानी ने कहा कि उन्हें अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की प्लानिंग पहले ही कर लेनी चाहिए थी। मगर अब बहुत देर हो चुकी है। रानी कहती है जैसे उसकी उम्र बीत जाती है। रानी की बेटी आदिरा अब नौ से दस साल की हो चुकी है।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)