
Khatu Shyam: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी लक्खी मेले की शुरुआत हो चुकी है और हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं के भारी हुजूम को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने बल्लभगढ़ से खाटू श्याम जाने के लिए एक अतिरिक्त बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
अब तक बल्लभगढ़ डिपो से केवल एक बस प्रातः काल 9 बजे खाटू श्याम के लिए रवाना होती थी, जो गुरुग्राम होते हुए तीर्थ स्थल तक पहुंचती थी। मगर अब मंगलवार से एक और नई बस सुबह 10:30 बजे चलेगी, जो एनआईटी फरीदाबाद और सोहना होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी। पहली बस का किराया 335 और दूसरी बस का किराया 310 रुपए है।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का कहना है कि यदि भक्तों की संख्या और बढ़ती है, तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है और इस मौते पर हर साल फाल्गुन मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला इस बार 11 मार्च 2025 तक चलेगा। यहां देशभर से लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने आ रहे हैं। खाटू श्याम मंदिर में स्पेशल पूजा-अर्चना, रथयात्रा और भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम होते हैं।