img

Up Kiran, Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की दमदार वापसी की उम्मीद थी, लेकिन कंगारू गेंदबाज़ों ने इन उम्मीदों पर शुरुआती ओवरों में ही पानी फेर दिया। मैच की पहली सात गेंदों में ही दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे।

विराट कोहली का दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड

कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। मिशेल स्टार्क की गेंद पर उनका विकेट गिरा और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर 30 पारियों में पहली बार "डक" झेला। यह उनके करियर का 17वां शून्य रहा, जिससे वह इस फेहरिस्त में हरभजन सिंह की बराबरी पर पहुंच गए।

रोहित भी नहीं चले, गिल का कप्तानी डेब्यू फीका

रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल, जो इस मैच में कप्तानी की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे, ज्यादा देर टिक नहीं सके। इन तीन अहम विकेटों के गिरने के बाद भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवरों में केवल 27 रन जोड़े, जो कि 2023 के बाद से भारत का पावरप्ले में सबसे कम स्कोर रहा है।