
Up Kiran, Digital Desk: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के साथ ही, SBI ने अपने शेयरधारकों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने पिछले 12 सालों में अपने सबसे बड़े डिविडेंड (लाभांश) का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट भी बता दी है। इसके अलावा, बैंक ने ₹25,000 करोड़ का फंड जुटाने की योजना को भी मंजूरी दे दी है।
हर शेयर पर मिलेगा ₹15.90 का डिविडेंड
SBI ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹15.90 प्रति शेयर (यानी 1590%) के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। यह पिछले 12 सालों में बैंक द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा डिविडेंड है। इससे पहले, साल 2013 में SBI ने ₹41.5 प्रति शेयर (या 4500%) का बड़ा लाभांश दिया था।
क्या है रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की तारीख?
डिविडेंड की घोषणा के साथ ही बैंक ने इसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। शेयरधारकों के लिए 16 मई 2025 रिकॉर्ड डेट रखी गई है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों का नाम 16 मई 2025 तक बैंक के रिकॉर्ड में शेयरधारक के तौर पर दर्ज होगा, वे ही यह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान 30 मई 2025 तक कर दिया जाएगा।
चौथी तिमाही में मुनाफा घटा, पर पूरे साल कमाई बढ़ी
नतीजों पर नजर डालें तो, 31 मार्च 2025 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन (एकल) शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 10% घटकर ₹18,642.59 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹20,698.35 करोड़ था। इस तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) ₹42,774 करोड़ रही। हालांकि, चौथी तिमाही के लिए बैंक का परिचालन मुनाफा (Operating Profit) 8.83% बढ़कर ₹31,286 करोड़ हो गया।
भले ही चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा घटा हो, लेकिन पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है। पूरे साल का शुद्ध मुनाफा 16.08% बढ़कर ₹70,901 करोड़ दर्ज किया गया। वहीं, पूरे साल का परिचालन मुनाफा भी 17.89% बढ़कर ₹110,579 करोड़ हो गया।
बैंक की सेहत सुधरी (NPA घटा)
बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) यानी फंसे हुए कर्ज का अनुपात सालाना आधार पर 0.42% सुधरकर 1.82% रह गया। वहीं, नेट NPA अनुपात 0.10% सुधरकर 0.47% हो गया, जो बैंक की अच्छी सेहत का संकेत है।
₹25,000 करोड़ जुटाने की योजना
इन सबके अलावा, SBI ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान ₹25,000 करोड़ जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। यह रकम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए एक या एक से ज्यादा किस्तों में जुटाई जा सकती है।
--Advertisement--