Up Kiran, Digital Desk: राजधानी जयपुर में बुधवार को रिश्तों के कत्ल से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामनगरिया थाना क्षेत्र के अतिस्या विहार इलाके में 27 वर्षीय महिला का शव घर के भीतर मिला, जबकि उसका पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
तीन दिन पहले शिफ्ट हुआ था दंपती
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान पूजा जाटव (27) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली थी और लंबे समय से जयपुर में रह रही थी। बताया गया कि पूजा करीब तीन दिन पहले ही अपने पति करनपाल, निवासी अमरोहा (यूपी), के साथ अतिस्या विहार स्थित किराए के कमरे में रहने आई थी।
सुबह सामान्य, दोपहर में वारदात
स्थानीय लोगों ने बताया कि 22 अगस्त की सुबह तक दंपती का व्यवहार सामान्य था। पूजा ने खाना बनाया, पड़ोसियों से बातचीत की और हर चीज रोज जैसी ही दिखी। दोपहर करीब 11 बजे करनपाल को एक बैग लेकर घर से बाहर जाते देखा गया। इसके बाद से वह लापता है।
कुछ देर बाद मकान मालिक को शक हुआ और उसने कमरे की जांच की। दरवाजा खुला मिला और भीतर चारपाई पर पूजा का शव पड़ा था। यह नज़ारा देखते ही मकान मालिक और पड़ोसी घबरा गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामनगरिया थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भेजा।
मृतका का पहला विवाह टूटा था
मृतका के मामा लालाराम ने बताया कि पूजा के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वर्ष 2017 में उसकी शादी दिल्ली निवासी अमित कुमार से हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह के चलते वह संबंध टूट गए। कुछ माह पूर्व ही पूजा ने करनपाल से दूसरी शादी की थी, मगर यह रिश्ता भी त्रासदी में बदल गया।
पति मुख्य आरोपी
पुलिस ने मृतका के मामा के बयान पर पति करनपाल को मुख्य आरोपी मानते हुए हत्या का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इधर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)