img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीट बंटवारे को लेकर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सहमति बनने के बाद अब इस मुद्दे पर बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया है। जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में किसी तरह का तनाव नहीं है और मीडिया में चल रही नाराजगी की खबरें महज अफवाह हैं।

“सहयोगी दलों ने नहीं की सीटिंग सीटों की मांग”

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में संजय झा ने बताया कि भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ सीटों को लेकर किसी भी प्रकार की खींचतान नहीं हुई। उन्होंने कहा, “सहयोगियों ने जेडीयू की मौजूदा सीटों की मांग नहीं की थी। अगर वे मांगते भी, तो हम देने वाले नहीं थे।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि केवल तारापुर सीट भाजपा ने मांगी थी, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकृति दी थी। इसके बदले में जेडीयू को कहलगांव सीट मिली, जो भाजपा की सिटिंग सीट थी।

नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें निराधार

मीडिया में चल रही इस चर्चा को लेकर कि नीतीश कुमार एनडीए में समान सीट बंटवारे से नाराज हैं, संजय झा ने जोरदार खंडन किया। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग पार्टी के अंदर से ऐसी बातें फैलाकर विपक्ष के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। सच्चाई यह है कि हमने खुद नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी और उन्होंने 'गो अहेड' कहा।”

झा ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार और भाजपा के बीच 25 से 30 साल पुराना राजनीतिक रिश्ता है, जो आज भी मजबूत है। उन्होंने कहा, “केंद्र में भी हम साथ रहे हैं और बिहार में पिछले दो दशकों से मिलकर सरकार चला रहे हैं।”

नीतीश पर अब भी कायम है जनता का भरोसा

नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए संजय झा ने कहा कि बिहार की जनता अब भी उन्हें पसंद करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब नीतीश को ज्यादा सीटें मिली थीं, तब भी सवाल उठे थे, लेकिन परिणाम ने सब साफ कर दिया। इसी तरह, विधानसभा चुनाव का नतीजा भी सारी तस्वीर स्पष्ट कर देगा।

महागठबंधन में सीटों को लेकर मचा है घमासान

प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए झा ने कहा कि इस बार मुकाबला सिर्फ एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वहां तो स्थिति यह है कि एक ही सीट पर दो अलग-अलग दलों के उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सिंबल थमाया जा रहा है और फिर छीना जा रहा है