img

आर्थिक तंगी के चलते बेहद खराब हालात से गुजर रही पाकिस्तान की आवाम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अपने मुल्क को कर्ज दिलाने के लिए दुनियाभर के देशों का दरवाजा खटखटा रहे हैं तो वहीं अब पाकिस्तान के लोगों के लिए हज यात्रा पर भी संकट खड़ा हो गया है।

भले ही पाकिस्तान अरब देशों से अपने मजबूत ताल्लुकात होने का दम भरता रहा हो, लेकिन अब साउदी अरब ने ही उसे मुश्किल में डाल दिया है। साउदी अरब ने यह धमकी दी है कि अगर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी पीआईए अपने पुराने बकाये का भुगतान नहीं करता है तो दोनों देशों के बीच कोई भी विमान नहीं चलाया जाएगा। यहां तक की हज को भी बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल, पीआईए को साउदी अरब एविएशन अथॉरिटी के 48 मिलियन डॉलर के बकाए का भुगतान करना है, जो लंबे वक्त से लंबित है। खबरों के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में साउदी सिविल एविएशन एजेंसी ने पीआईए को नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि पीआईए को चार दश्मलव 8 करोड़ डॉलर बकाया चुकाने हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान से आने वाली तमाम कमर्शियल फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया जाएगा। इनमें हज यात्रियों की फ्लाइट्स भी शामिल हैं।

गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान से करीब 50,000 हज यात्री सऊदी अरब के पवित्र मक्का और मदीना जाने वाले हैं। अगर पाकिस्तान साउदी अरब को यह पेमेंट नहीं करती या इस मामले पर कोई समझौता नहीं होता तो इन यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। यह कोई पहला मामला नहीं है जिसमें पीआईए के चलते पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्‍जती हो रही हो। इससे पहले मई में पीआईए के एक बोइंग सेवेन सेवेन एयरक्राफ्ट को मलेशिया की सरकार ने जब्त कर लिया था। 

--Advertisement--