_1247170669.png)
Up Kiran,Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। CM पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक कर चारधाम यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए और इस संबंध में आम जनता को भी जागरूक किया जाए।
पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर तत्काल निष्कासन के आदेश
बैठक में CM ने प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का तत्काल चिह्नीकरण कर उन्हें वापस भेजने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने चल रहे सत्यापन अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया। CM ने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक किया जाए और एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाए, जिस पर आम लोग संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे सकें।
सत्यापन अभियान और सख्ती
CM ने सत्यापन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि गलत दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
--Advertisement--