
चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र के मेवदा गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। सात वर्षीय बालक राहुल खेलते-खेलते एक सूखे बोरवेल में जा गिरा। इस दौरान उसकी मां पास ही खेत में काम कर रही थी। बालक के गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां घबरा गई और तुरंत आस-पास के ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
बालक को बचाने के लिए ग्रामीणों ने बिना देर किए अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन का इंतजाम किया और बोरवेल के मुंह की खुदाई शुरू की। इस बीच एक ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए बोरवेल में हाथ डालकर बालक को ऊपर खींच लिया। इस साहसिक प्रयास के चलते बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आ गए। कपासन पुलिस उपाधीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। बालक को सुरक्षित निकालने के बाद उसे कपासन चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य जांच की और उसे स्वस्थ घोषित किया।