शाहजहांपुर/ बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष-2023 में टीबी मुक्त घोषित 51 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी जी की कास्य की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने बधाई देते हुए ग्राम प्रधानों से कहा कि ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त करना बहुत अच्छी बात है इसको इसी तरीके से बनाए रखना है। इससे अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी अपने ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए प्रेरित होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव की समस्या हल करने में ग्राम प्रधानों के जिला प्रशासन के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सबके माध्यम से लोगों की समस्या सुनकर अच्छे ढंग से निस्तारित की जाएगी। किसी को भी कोई समस्या हो तो 10ः00 बजे से 1ः00 कार्यालय आकर अपनी शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि दो न्याय पंचायतों पर एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई है जो प्रत्येक बृहस्पतिवार को गांवों में जाकर शाम 4ः00 बजे से 7ः00 तक ग्राम चौपाल में समस्याओं को सुनेंगे और लोगों से वार्ता कर वहां की सभी प्रकार की स्थिति को दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायत ग्राम चौपाल में दर्ज कर दें जिसका निस्तारण गुणवत्तापरक कराया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि प्रत्येक गांव में बरगद, पाकड़ एवं पीपल के पेड़ अवश्य लगाएं और अच्छे ढंग से देखरेख करें। पेड़ बड़े होने पर कई सौ वर्षाे तक ऑक्सीजन एवं छाया प्रदान करेगा। कोई भी प्लास्टिक बोतलों का प्रयोग ना करें और अनावश्यक कागजों को भी खराब ना करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत गांवों में फागिंग, एंटी लारवा छिड़काव आदि कार्य अपनी देखरेख में जहां आवश्यकता हो वहां पर कराएं। उन्होंने कहा कि आप सब लोग प्रशासन के अंग हैं आपके सहयोग से ही ग्राम पंचायत में बदलाव होगा। उन्होंने कहा सभी लोग अच्छा कार्य करें अच्छे कार्य का बहुत ही महत्व होता है। ग्राम प्रधान गौशालाओं पर विशेष ध्यान दें और जहां आवश्यकता हो वहां पर और गौशालाओं का निर्माण कराएं। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि हम आपके कार्य लिए हमेशा तैयार हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने कहा कि समस्त संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गांवों में किसी प्रकार की कोई भी बीमारी होने पर संबंधित सीएचसी एवं पीएससी को सूचित करें तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
--Advertisement--