img

मध्य प्रदेश के जनपद देवास से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र को शिक्षक ने पीटा। इसमें उसका दांत टूट गया है। बगैर इजाजत पानी पीने की सजा दी।

प्राइवेट स्कूल के टीचर का क्रूर चेहरा सामने आने से स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र भी सहमे हुए हैं. टीचर की पिटाई से घायल छात्र ने घटना अपने परिजन को बताई। इसके बाद घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई।

जख्मी छात्र के परिजनों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. एक निजी स्कूल में हुई इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मिली खबर के मुताबिक, छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला एक निजी स्कूल होली ट्रिनिटी का है. शिक्षक की पिटाई से 9वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र का दांत टूट गया। इसके बाद लड़के ने इसकी सूचना अपने पिता को दी।

जिलाधिकारी  ने कहा कि इस बात की तत्काल जांच की जाए कि बेरहमी से पिटाई करने वाला शिक्षक कौन है। कक्षा 9 का छात्र सक्षम जैन बीते सवेरे लगभग 11 बजे अपनी कक्षा में पानी पी रहा था। वहीं, आरोप है कि शिक्षक पीटर ने पानी पीने से मना कर दिया और बोतल से ही लड़के की पिटाई कर दी. इससे सक्षम जैन का दांत टूट गया। ऐसे में सखाम अपने पिता के पास पहुंचा। इसके बाद सक्षम के पिता उसे डीएम के पास ले गए।

जल्द होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी  ऋषभ गुप्ता ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीपीसी प्रदीप जैन को जांच के आदेश दिए। डीपीसी जब स्कूल पहुंची तो करीब एक घंटे तक प्राचार्य वहां नहीं आए। इसके बाद डीपीसी जैन ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाले कुछ छात्रों के बयान लिए और पीटर से सक्षम के साथ मारपीट करने वाले के बारे में पूछा। डीपीसी ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमारी टीम जल्द ही आरोपी शिक्षक के विरूद्द निर्णय लेगी।

--Advertisement--