
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर शरमन जोशी, जिन्होंने '3 इडियट्स', 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'ढोल' जैसी हिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, आज भी अपने करियर की एक बड़ी, स्थायी सफलता का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' और सीरीज 'मेडिकल ड्रीम्स' में नजर आए। हालांकि, पिछले एक दशक में उनके करियर ग्राफ में वह ऊंचाई नहीं आई, जिसकी उम्मीद उनके टैलेंट को देखते हुए की जा रही थी।
28 अप्रैल 1979 को एक गुजराती परिवार में जन्मे शरमन का बचपन थिएटर और सिनेमा के माहौल में बीता। उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर के जाने-माने कलाकार थे और परिवार के कई सदस्य भी मराठी और गुजराती थिएटर से जुड़े रहे हैं।
'गॉडमदर' से शुरू हुआ सफर, लेकिन असली पहचान आई बाद में
शरमन जोशी ने 1999 में फिल्म 'गॉडमदर' से बॉलीवुड में कदम रखा, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन शरमन ने हार नहीं मानी और लगातार अलग-अलग भूमिकाओं में खुद को साबित करते रहे।
'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी' और 'शादी नंबर 1' जैसी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्मों ने उन्हें एक अलग पहचान दी।
'रंग दे बसंती' और 'गोलमाल' जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों ने उनकी एक्टिंग स्किल्स को एक नया मुकाम दिलाया।
शरमन की मेहनत का एक और उदाहरण है 'फरारी की सवारी'। इस फिल्म के लीड रोल के लिए उन्होंने 40 से ज्यादा ऑडिशन दिए थे, तब जाकर उन्हें यह रोल मिला था। इस किस्से से उनकी मेहनत और जिद का अंदाजा लगाया जा सकता है।
'3 इडियट्स' से शिखर पर पहुंचे, फिर भी स्थिरता नहीं आई
2009 में '3 इडियट्स' में राजू रस्तोगी के किरदार ने शरमन को हर घर में लोकप्रिय बना दिया। यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में सुपरहिट रही और 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी।
इसके बाद शरमन:
'अल्लाह के बंदे',
'गैंग ऑफ घोस्ट्स',
'सुपर नानी',
'मेरा फौजी कॉलिंग',
'काशी इन सर्च ऑफ गंगा',
'बबलू बैचलर',
'म्यूजिक स्कूल' जैसी फिल्मों में नजर आए।
हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म '3 इडियट्स' जैसी जबरदस्त सफलता नहीं दोहरा पाई।
पर्सनल लाइफ में भी हैं खास लेकिन शांत स्वभाव के
जहां शरमन का प्रोफेशनल करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ काफी स्थिर रही है।
शरमन ने हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है।
प्रेरणा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और शरमन भी अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखते हैं।
यह बात उनके व्यक्तित्व की सादगी और ग्राउंडेड नेचर को बखूबी दर्शाती है।
--Advertisement--