img

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एसईसीएल की श्रमिक कालोनी में सालों से काबिज सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी वासी बिजली कनेक्शन देने की मांग को लेकर बारिश में भीगते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड कार्यालय विश्रामपुर में तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किए। बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज झोपड़पट्टी वासी बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे थे। सहायक अधिकारी के आश्वासन के बाद झोपड़पट्टी वासियों ने धरना समाप्त किया।

बता दें कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत विश्रामपुर में एक कंपनी की भूमि पर श्रमिक कालोनी निर्धारित है और एसईसीएल की कालोनी क्षेत्र में ही नगर पंचायत विश्रामपुर का सीमा क्षेत्र है। नगर पंचायत का कार्याल भी एसईसीएल की स्वामित्व भूमि पर ही है। इसके लिए एसईसीएल के संपदा अधिकारी द्वारा पूर्व में नगर पंचायत सीएमओ को नोटिस भी जारी किया गया था। एसईसीएल की भूमि पर अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी भी स्थापित हो चुकी है। इसमें सैकड़ों लोग मकान निर्माण कर सालों से निवास कर रहे हैं।

बिजली कनेक्शन नहीं मिलने कारण झोपड़ पट्टी में रहने वाले मजबूरी में एसईसीएल की बिजली चोरी कर उसका उपयोग करते हैं। जिससे एसईसीएल को प्रतिमाह लाखों का नुकसान होता है। कालोनी क्षेत्र में रहने वाले झोपड़पट्टी वासियों द्वारा सालों से बिजली कनेक्शन की मांग की जा रही है। जिसके लिए कई बार आवेदन भी दिया जा चुका है। पर बिजली कनेक्शन की मांग पर भी सीपीटी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा एसईसीएल की भूमि होने का हवाला देकर बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाता। 

--Advertisement--