
कर्नाटक के यादगीर जिले के सूरपुर तालुका के जालिबेन्ची गांव में बीती रात अचानक आए तेज तूफान और आंधी ने पूरे गांव को दहला कर रख दिया। तूफान इतना जबरदस्त था कि गांव की मुख्य बिजली लाइनें टूटकर जमीन पर गिर पड़ीं, जिससे एक बड़ा शॉर्ट सर्किट हो गया। इस हादसे में लगभग 100 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं, और कई घरों में भीषण आग लग गई।
तेज हवा के चलते जब विद्युत लाइनें गिरीं, तो गांव में मौजूद मल्लिकार्जुन मंदिर के पास स्थित एक पुराने ट्रांसफार्मर पोल से चिंगारियां निकलने लगीं। यहीं से शॉर्ट सर्किट शुरू हुआ, और देखते ही देखते यह पूरे गांव में फैल गया। आग की चपेट में आकर लोगों के घरों में रखे टीवी, फ्रिज, पंखे जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए।
हादसे के दृश्य: खौफनाक हालात में तब्दील हुआ गांव
इस भयावह हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बिजली के खंभों से उठती चिंगारियां, घरों से धुआं निकलता हुआ और छतों पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। वीडियो में यह भी देखा गया कि घरों के अंदर स्विचबोर्ड जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। बैटरियां फट चुकी हैं, पंखों के ब्लेड जलकर काले हो गए हैं और कई टीवी व फ्रिज पूरी तरह खराब हो गए हैं।
गांव में दो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। लेकिन मानसिक रूप से गांव के लोग अभी भी इस हादसे के बाद सदमे में हैं।
तूफान ने बदला गांव का मंजर
शुरुआती जांच के मुताबिक, यह हादसा अचानक आए तेज हवाओं के कारण हुआ। हवा इतनी तेज थी कि पुराने और जर्जर हो चुके बिजली के तार एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे बड़ा शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर कई जगहों पर आग लग गई। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक इसकी पूरी पुष्टि नहीं की गई है कि शॉर्ट सर्किट की असल वजह क्या थी।
वर्तमान में गांव में बिजली पूरी तरह ठप है, और लोग अपने जले हुए घरों को देख कर मायूस हैं। प्रशासनिक टीमें गांव में पहुंच चुकी हैं और हालात का जायजा ले रही हैं। राहत व पुनर्वास का काम भी शुरू किया गया है, लेकिन लोगों की तकलीफें फिलहाल कम नहीं हुई हैं।