_829368603.png)
Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के बालोतरा क्षेत्र में शनिवार को एक बार फिर लूणी नदी का उफान जानलेवा साबित हुआ। सरली कला गांव के रहने वाले एक दंपती की जिंदगी अचानक उस समय खत्म हो गई, जब वे नदी की रपट पार करते हुए तेज बहाव में बह गए।
बाइक से पार कर रहे थे नदी, बीच में ही बिगड़ा संतुलन
जानकारी के मुताबिक, लालाराम (34) और उनकी पत्नी देवू देवी किसी निजी काम से बालोतरा से जसोल जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे के बाद जब वे चतुर्थ रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचें, तो लूणी नदी की रपट से गुजरने का प्रयास किया। हालांकि उस वक्त नदी में तेज पानी का बहाव था, लेकिन उन्होंने बाइक से पार करने की कोशिश की। बीच रपट में पहुंचते ही बाइक फिसल गई और दोनों बहते पानी की चपेट में आ गए।
गांववालों की मुस्तैदी, लेकिन नहीं बची जान
हादसे को आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा। बिना देर किए उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। कुछ ही देर में सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय तैराक घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत बालोतरा के जिला अस्पताल ले जाया गया। अफसोस, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, इलाके में फैला मातम
जैसे ही हादसे की खबर फैली, बालोतरा एसडीएम अशोक कुमार, डीएसपी सुशील मान समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।