img

sheohar news today: बिहार के शिवहर जिले में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिला कर रख दिया। स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मुजफ्फरपुर निवासी आकांक्षा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की होनहार छात्रा थी। मगर उसके इस कदम ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे कॉलेज को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या का कारण अभी तक रहस्य बना हुआ है।

मुजफ्फरपुर की बेटी के सपनों अंत

आकांक्षा कुमारी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की निवासी थी। उसके पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही की बेटी होने के नाते उस पर परिवार की उम्मीदों का बोझ था। वो शिवहर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 8वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही थी। अपनी मेहनत और लगन से उसने फाइनल ईयर तक का सफर तय किया था। आकांक्षा पिपराही थाना क्षेत्र के छतौना विशुनपुर में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। मगर शनिवार की रात उसने जो कदम उठाया। उसने सबके सामने कई सवाल खड़े कर दिए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दुखद घटना गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 317 में हुई। आकांक्षा ने अपने दुपट्टे को छत के पंखे से बांधकर फांसी लगा ली। शनिवार रात जब उसका कमरा लंबे समय तक बंद रहा। तो उसकी सहेलियों को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। कई बार आवाज देने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा फिर जो मंजर सामने आया वो किसी के लिए भी सहन करना मुश्किल था। दरअसल, आकांक्षा पंखे से लटकी हुई थी। सहेलियों ने तुरंत वार्डन को सूचना दी। कॉलेज प्रशासन ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पुलिस को खबर दी।