img

Maharajganj News। जिले के पनियरा नगर में स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को आशिर्वाद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख संघ के अध्यक्ष व पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जयनाथ सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया।

आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा एक सामान्य प्रक्रिया है और छात्रों को घबराने के बजाय आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थी नियमित अध्ययन करें, समय का सही प्रबंधन करें और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं। 

इन सभी बातों का नियमित पालन करने से आप परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता पा सकते है। साथ ही विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकेंद्र सिंह ने समस्त गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान मौजूद रहे कृष्ण मुरारी यादव, अमरजीत यादव, जनार्दन सिंह, राम लखन सिंह, शिवम त्रिपाठी व विद्यालय के शिक्षकगण।