img

पंजाब में धान का सीजन है किंतु अब फसल के उठान को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. कल पुलिस ने मानसा और मौर में चावल मिल मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की, वहीं सुखबीर सिंह बादल ने पानी में बहती फसलों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है.

सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- झूठे दावों के विज्ञापनों पर रोजाना करोड़ों रुपये बर्बाद करने के साथ-साथ जमीनी हालात पर भी नजर डाल लीजिए। सीएम भगवंतमान जी ओलावृष्टि और न ही बाढ़ का मुआवजा अब तक किसानों तक नहीं पहुंचा, अब मंडियों में पड़ी फसलों की बारिश से यह दुर्दशा हो रही है।

उन्होंने आगे लिखा कि याद है मुख्यमंत्री जी, आपने घोषणा की थी कि मंडी में फसल सरकार की है, फिर चाहे बारिश से भीग जाए या कोई और नुकसान हो जाए, किसान को पूरी कीमत मिलेगी? कोई वादा पूरा करो।

आपको बता दें कि पिछले दिनों सुखबीर बादल ने राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक के बयान पर भी आप को घेरा था. उन्होंने कहा था, ''संदीप पाठक ने एसवाईएल नहर मुद्दे पर अपनी पार्टी और सरकार की विचारधारा स्पष्ट कर दी है. इसके बाद कठपुतली भगवंत मान को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या खुले तौर पर इसे स्वीकार कर लेना चाहिए.''

--Advertisement--