देश में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक और उनसे होने वाली मौतों पर अब सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्त रुख अपनाया है। एक सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने राज्यों के ढीले रवैये पर इतनी नाराजगी जताई कि उनकी बातें सुनकर किसी को भी एहसास हो जाएगा कि यह मामला कितना गंभीर हो चुका है।
क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने; सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। कोर्ट ने इस बात पर गहरी नाराजगी जाहिर की कि ज्यादातर राज्यों ने इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (Action Taken Reports) ही दाखिल नहीं की है।
जजों ने बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा:
इस एक सवाल में सुप्रीम कोर्ट का सारा गुस्सा और हताशा छिपी थी। कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि इस समस्या की वजह से पूरी दुनिया में देश की छवि को गहरा धक्का (country's image has taken a hit) लगा है। जब विदेशी अखबारों में खबरें छपती हैं कि भारत में कुत्तों के काटने से लोगों की जानें जा रही हैं, तो इससे देश की बहुत बदनामी होती है।
राज्यों को लगाई फटकार: कोर्ट ने राज्यों के वकीलों को फटकार लगाते हुए पूछा कि वे अपने अधिकारियों से क्यों नहीं पूछते कि रिपोर्ट क्यों नहीं जमा की गई। कोर्ट ने उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय दिया है।
सुप्रीम कोर्ट का यह रवैया दिखाता है कि अब इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह सिर्फ कुछ कुत्तों का मामला नहीं है, बल्कि यह आम नागरिकों की सुरक्षा और देश की इज्जत से जुड़ा सवाल बन गया है। अब देखना यह होगा कि इस फटकार के बाद राज्यों की नींद टूटती है या नहीं।

_1383072130_100x75.png)
_249543335_100x75.png)
 (1)_838297574_100x75.jpg)
