img

टीम इंडिया तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। इस दौरान भारत को तीन तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 10 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे।

भारत की तरह साउथ अफ्रीका ने भी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए युवा ओं पर भरोसा जताया है। मेजबान टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में केशव महाराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ हारा हुआ मैच जिताया था और गेंदबाजी में भी अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे हैं। इस सीरीज में भी केशव महाराज अहम रोल में निभाने वाले हैं।

29 वर्षीय मार्करम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत को इनसे भी बच कर रहने की जरुरत है। 32 वर्षीय क्लासेन ने टीम के लिए 41 मैच खेलकर 710 रन बनाए हैं। क्लासेन अंतरराष्ट्रीय मैच में चार पचासे लगाए हैं और उनका एवरेज 23 का रहा है। हेनरिक क्लासेन ने भारत के विरूद्ध 7 मुकाबले खेलकर 210 रन बना चुके हैं। इनसे भी सतर्क रहना पड़ेगा। 

--Advertisement--