Up Kiran, Digital Desk: क्या आप भी अक्सर ट्रेन से सफ़र करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आने वाली 22 और 23 नवंबर की तारीखों को लेकर एक बेहद ज़रूरी ऐलान किया है. अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं या टिकट से जुड़ा कोई भी काम करना चाहते हैं तो इस बात को गांठ बांध लीजिए.
सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव काम आएगी सिर्फ़ इंतज़ार की घड़ी
दरअसल 22 नवंबर 2025 की रात 11 बजकर 45 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 23 नवंबर 2025 की सुबह ठीक 4 बजकर 45 मिनट तक दिल्ली स्थित पीआरएस (Passenger Reservation System) पूरी तरह से बंद रहेगा. रेलवे ने यह फ़ैसला सिस्टम को बेहतर सुरक्षित और तेज़ बनाने के लिए लिया है. यह एक ज़रूरी तकनीकी अपग्रेडेशन का हिस्सा है. इस पूरे पाँच घंटे की अवधि में टिकट बुकिंग से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं रुक जाएंगी.
कौन कौन से काम नहीं हो पाएंगे इस दौरान
दिल्ली पीआरएस का यह पाँच घंटे का शटडाउन कई अहम सेवाओं पर रोक लगा देगा. अगर आप इन सेवाओं का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी:
नई टिकटें बुक करना: आप इस दौरान कोई नया टिकट नहीं खरीद पाएंगे.
टिकट कैंसिल कराना: पहले से बुक टिकट को रद्द कराने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी.
तत्काल रिज़र्वेशन: स्टेशन पर मिलने वाला करेंट रिज़र्वेशन भी बंद रहेगा.
आईआरसीटीसी ऑनलाइन सेवा: IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करना कैंसल करना या स्टेटस चेक करना बंद रहेगा.
चार्टिंग प्रक्रिया: यात्रा चार्ट तैयार करने का काम भी प्रभावित होगा.
स्टेटस पूछताछ: PNR स्टेटस या अन्य रिज़र्वेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाएगी.
सीधे शब्दों में कहें तो इस दौरान न तो रेलवे स्टेशन के काउंटर पर और न ही ऑनलाइन माध्यमों से टिकट से जुड़ा कोई बदलाव या बुकिंग हो पाएगी. यात्रियों से गुज़ारिश है कि वे अपनी यात्रा से जुड़े सभी काम इस समय से पहले ही निपटा लें.
पुराने स्विच को अलविदा नई टेक्नोलॉजी का होगा स्वागत
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक़ टिकटिंग सिस्टम का कोर स्विच अब काफ़ी पुराना हो चुका था. लगातार बढ़ती डिजिटल बुकिंग डेटा का भारी लोड और आधुनिक साइबर सुरक्षा की चुनौतियों को देखते हुए इसे बदलना ज़रूरी था. पीआरएस को रेलवे के समूचे टिकटिंग नेटवर्क की रीढ़ (Backbone) माना जाता है. इसलिए एक नए ज़्यादा दमदार और हाई-परफ़ॉर्मन्स स्विच को लगाना भविष्य में तेज़ सुरक्षित और भरोसेमंद टिकटिंग सेवा सुनिश्चित करेगा.

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)