_977604144.png)
Up Kiran, Digital Desk: शनिवार सवेरे दिल्ली की मंडोली जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी का शव फांसी पर लटका मिला। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, मगर पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर क्या वजह रही कि उसने यह कदम उठाया।
सलमान त्यागी, जिसका नाम हत्या और रंगदारी जैसी दर्जनों आपराधिक वारदातों में शामिल था, 'मकोका' कानून के तहत दोषी ठहराया जा चुका था। भले ही अपराध की दुनिया में वह एक बड़ा नाम बन चुका था, मगर उसके शौक बिल्कुल फिल्मी थे। उसका नाम न सिर्फ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जैसा था, बल्कि उसने उनकी हिट फिल्म 'तेरे नाम' जैसा हेयरस्टाइल भी अपना रखा था। आंखों पर आते लंबे बालों के साथ 'राधे भाई' के अंदाज में खींची गई उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।
अपराध की दुनिया और सोशल मीडिया की सनक
सलमान त्यागी एक तरफ तो जुर्म की दुनिया में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता था, तो दूसरी तरफ उसे सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स का भी जुनून था। उसने यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक अपने कई अकाउंट बना रखे थे, जिन पर वह अक्सर खुद के वीडियोज़ अपलोड करता था। यहां तक कि गिरफ्तारी के बाद भी, जेल और कोर्ट के बीच आवाजाही के दौरान वह अपने साथियों से रील बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाता था। उसके ये डिजिटल प्रोफाइल साफ बताते हैं कि उसके अंदर फिल्मी दुनिया की कैसी ख्वाहिशें पल रही थीं।
नीरज बवाना से लॉरेंस बिश्नोई गैंग तक का सफर
कभी नीरज बवाना के गैंग के लिए काम करने वाले सलमान त्यागी ने कुछ साल पहले खुद को उस गैंग से अलग कर लिया था। अब उसकी नजरें देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर थीं। वो बिश्नोई के गिरोह में शामिल होने की कोशिश में था और इसी मकसद से उसने जेल में रहते हुए भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। पिछले साल, उसने दिल्ली के दो कारोबारियों से 50 लाख की रंगदारी वसूलने के लिए गोलियां चलवाई थीं। माना जा रहा है कि इस वारदात के पीछे उसका मकसद लॉरेंस बिश्नोई को खुश करना था।
सलमान त्यागी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
--Advertisement--