
Up Kiran, Digital Desk: भारतीय महिला हॉकी टीम का एशिया कप में जीत का सिलसिला आखिरकार मेजबान चीन के हाथों टूट गया। गुरुवार को हुए सुपर 4 के एक अहम मुकाबले में चीन ने भारत को 4-1 से एक बड़ी हार दी। यह इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की पहली हार है।
कहां चूक गई भारतीय टीम: इस मैच में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसका खराब फिनिशिंग रही। खिलाड़ियों ने मौके तो कई बनाए, लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके। टीम को जो तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, वह उन्हें भी भुनाने में नाकाम रही।
भारत की तरफ से इकलौता गोल 38वें मिनट में मुमताज खान ने किया। वहीं, चीन की तरफ से जोउ मेइरोंग, चेन यांग और टैन जिझुआंग ने गोल किए।
अब आगे क्या है रास्ता: आपको बता दें कि भारतीय टीम पूल स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी थी और सुपर 4 में भी उसने कोरिया को 4-2 से हराकर शानदार शुरुआत की थी। अब इस हार के बाद फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अपने अगले मैच में हर हाल में जापान को हराना होगा। यह महत्वपूर्ण मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो सुपर 4 की टॉप दो टीमों में जगह बना लेगा और 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में उसका मुकाबला एक बार फिर मेजबान चीन से हो सकता है।
यह टूर्नामेंट इसलिए भी बहुत अहम है क्योंकि जो भी टीम एशिया कप जीतेगी, उसे 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सीधा टिकट मिल जाएगा।