
प्रमुख बदलाव
1. एसबी शिरडकर
पहले लखनऊ ज़ोन के ADG थे। अब उन्हें DG, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ का प्रमोशन मिला है ।
2. सुजीत पांडेय
वे PAC मुख्यालय से लखनऊ ज़ोन के ADG बनाए गए हैं ।
3. आर.के. स्वर्णकार
सीतापुर में PAC में तैनात थे, अब लखनऊ PAC मुख्यालय में तैनात हैं ।
4. आशिष तिवारी
पहले लखनऊ में CID SP थे, अब सहारनपुर के नए SSP बनाए गए हैं ।
5. रोहित सिंह सजवान
सहारनपुर SSP थे, अब उन्हें पुलिस अधीक्षक (समबद्ध) के पद पर लखनऊ DGP मुख्यालय भेजा गया है ।
विस्तार में जानकारी
आशिष तिवारी की नियुक्ति से सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस नेतृत्व में बदलाव आया है। वे अब वहां कस्बों व कानून व्यवस्था को संभालेंगे ।
वहीं, रोहित सिंह सजवान को मुख्यालय भेजा गया, उनकी जगह तिवारी को बनाकर नई तैनाती की गई है ।
लखनऊ व PAC मुख्यालय की जिम्मेदारियों में बदलाव से पुलिस संगठन में सामंजस्य और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने की कोशिश की गई है ।
--Advertisement--