
Up Kiran, Digital Desk: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में 'यूनिवर्सिटी स्पेशल' इलेक्ट्रिक बसों के एक नए बेड़े को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही छात्रों की सुरक्षित और सस्ते ट्रांसपोर्ट की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है.
जो काम AAP-कांग्रेस ने नहीं किया, वो हमने कर दिखाया"
इस मौक़े पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह एक ऐसी ज़रूरी सुविधा की वापसी है जिसे सालों से नज़रअंदाज़ किया जा रहा था. उन्होंने कहा, "दशकों तक ये यू-स्पेशल बसें बंद रहीं. न तो पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने और न ही कांग्रेस ने इन्हें दोबारा शुरू करने के लिए कोई कदम उठाया. मुझे ख़ुशी है कि बीजेपी सरकार के तहत, छोटे से कार्यकाल में भी, दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी पुरानी रौनक वापस पा रही है."
सुरक्षित, सस्ती और प्रदूषण-मुक्त यात्रा
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ये बसें छात्रों को एक भरोसेमंद, आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का साधन देंगी. मुख्यमंत्री ने कहा, "इन सेवाओं के ज़रिए, छात्र अपने घरों से यूनिवर्सिटी तक और वापस सुरक्षित और किफ़ायती तरीक़े से यात्रा कर सकते हैं. यह सिर्फ़ सुविधा के बारे में नहीं है - यह राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ हवा में भी योगदान देगा."
सीएम ने याद किए अपने डीयू के दिन
लॉन्च इवेंट में छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा, “जब यू-स्पेशल बसें चलती थीं, तो वे यूनिवर्सिटी की लाइफलाइन थीं. वे बाहरी कॉलेजों के छात्रों को सुरक्षित रूप से उनके घरों तक पहुँचाती थीं. मुझे कभी समझ नहीं आया कि उन्हें क्यों बंद कर दिया गया. जब मैंने 1998 में डीयू छोड़ा, तो इन बसों ने भी अपनी सेवाएं बंद कर दीं. आज, डीयू लौटकर और उन्हें फिर से लॉन्च करना गर्व की बात है.”