img

Up Kiran, Digital Desk: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को, शेयर बाज़ार में दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। सुबह बाज़ार मजबूती के साथ खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे बाज़ार लाल निशान में आ गया। खासकर आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

दिन भर रहा उतार-चढ़ाव का खेल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150.68 अंक यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने एक समय पर 560 अंकों का गोता लगाकर 84,219.39 का निचला स्तर भी छू लिया था। हालाँकि, आखिरी आधे घंटे में निचले स्तरों पर खरीदारों के सक्रिय होने से बाज़ार थोड़ा संभल गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 29.85 अंक यानी 0.11% फिसलकर 25,936.20 पर बंद हुआ।

कौन से शेयर गिरे, कौन से चढ़े: आज सेंसेक्स के बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों ने बाज़ार पर दबाव बनाया।

इसके उलट, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और ये हरे निशान में बंद हुए।

क्यों गिरा बाज़ार: बाज़ार विशेषज्ञों के मुताबिक, इस गिरावट के पीछे दो मुख्य कारण थे। पहला, महीने के आखिरी दिन होने के कारण निवेशकों ने अपना मुनाफा वसूला। दूसरा, एशियाई बाज़ारों से भी कोई अच्छे संकेत नहीं मिले, जिसका असर घरेलू बाज़ार पर भी पड़ा।

इन सबके बीच मेटल सेक्टर और सरकारी बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। चीन से आई खबरों और सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ने की उम्मीदों ने इन सेक्टर्स को सहारा दिया।