पानीपत के भारत नगर में जय नारायण नाम के एक युवक की छत से गिरकर मृत्यु होने की खबर है. बेटों का इल्जाम है कि उनके पिता अरुण नाम के शख्स के पास बैठकर दारु पी रहे थे, तभी अरुण ने उनके पिता का गला पकड़ लिया और पीटने की धमकी दी. फिर पिता तनावग्रस्त होकर घर आए और छत पर चले गए। वहां से नीचे गिर गया. फौरन एम्बुलेंस को बुलाया गया, पर वो डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंची।
बच्चों ने इल्जाम लगाया कि एंबुलेंस में कोई डॉक्टर नहीं था. पिता का उपचार सिविल अस्पताल में नहीं हो रहा था। बच्चों ने बताया कि पिता लगभग एक घंटे तक एंबुलेंस में पड़े रहे, मगर किसी ने उनका उपचार नहीं किया। जरा देर बाद पिता को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों कहा कि यदि वक्त पर एंबुलेंस आ जाती और पिता को उपचार मिल जाता तो वह आज जिंदा होते। पिता की मौत के बाद सिविल अस्पताल में बेटे भाविशी और बेटी नव्या सदमे में हैं। बच्चों के घर वाले व पड़ोसी पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
--Advertisement--