![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/default/noimage.jpg)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद न्यूजीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने अच्छी पटखनी दी। पहले टेस्ट की पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 89 रन था, तब ग्रीन आए और आखिरी विकेट तक संघर्ष करते हुए टीम को 383 रन तक पहुंचाया। उन्होंने आखिरी विकेट के साथ 116 गेंदों पर 83 रन जोड़े।
स्टीवन स्मिथ (31) और उस्मान ख्वाजा (33) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मगर, मैट हेनरी ने उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद आए मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड असफल रहे। मिचेल मार्श (40) ने कुछ देर तक ग्रीन का साथ दिया। मगर, एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और विलियम ओ'रूक और स्कॉट कुगलिंगे ने प्रहार किया। ग्रीन मैदान पर डटे रहे और 7 विकेट पर 211 रन बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए 83 रन जोड़े। ग्रीन ने 275 गेंदों पर 23 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 174 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रेड कर लिया। इसके बाद ही वो हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में ले पाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज 140 रन तक पवेलियन लौट चुके हैं।
--Advertisement--