देशभर में सर्दी अब बढ़ गई है। देश के मध्य व उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से कुछ इलाकों में सबुह के वक्त कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। भीषण कोहरे के कारण आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से ट्रेने धीमी रफ्तार से चल रही है और अपने वक्त के मुताबिक स्टेशन पर नहीं पहुँच रही है। साथ ही साथ बहुत सारी ट्रेने कैंसिल भी हो रही है। राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का भी यही हाल है।
यही नहीं बल्कि कुछ यात्री तो ऐसे है जिनका लेट ट्रेन की वजह से बहुत ज़्यादा खर्च हो रहा है। कानपुर के एक यात्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि ट्रेन लेट होने की वजह से उनहे 1,500 रुपये के बजाए 6,000 रुपये खर्च करने पड़े।
कोहरे की वजह से ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को देखतें हुए भारतीय रेलवे हर साल कुछ ट्रेनों को लंबी अवधि के लिए पूरी तरह रद्द कर देता है। वहीं, कई ट्रेनों को रद्द करने का भी फैसला लिया जाता है। इसलिए कोहरे की वजह से 29 फरवरी 2024 तक के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
- गाड़ी नंबर 24198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 23 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 24197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 25 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 12538 प्रयागराज रामबाग-मजुफ्फरपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2024 तक
- गाड़ी नंबर 12537 मजु फ्फरपरु-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14618 अमतृ सर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14617 बनमनखी-अमतृसर जनसेवा एक्सप्रेस 02 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14006 आनदं विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्स. 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14005 सीतामढ़ी-आनदं विहार लिच्छवी एक्स. 02 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14674 अमतृसर-जयनगर जयनगर शहीद एक्सप्रेस 27 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14673 जयनगर-अमतृसर शहीद एक्सप्रेस 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 18103 टाटा-अमतृसर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 18104 अमतृसर-टाटा एक्सप्रेस 01 मार्च 24 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 04652 अमतृसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 04651 जयनगर-अमतृसर स्पेशल 01 मार्च 24 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 15621 कामाख्या-आनदं विहार एक्सप्रेस 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 15622 आनदं वि हार-कामाख्या एक्सप्रेस 01 मार्च 24 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 12873 हटिया-आनदं विहार एक्सप्रेस 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 12874 आनदं विहार-हटिया एक्सप्रेस 01 मार्च 24 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 22857 सतंरागाछी-आनदं विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 22858 आनदं विहार-सतंरागाछी एक्सप्रेस 27 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 27 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
- गाड़ी नंबर 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी
--Advertisement--