
Up Kiran, Digital Desk: 1 मई को सिनेमाघरों में कई नई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें अजय देवगन की 'रेड 2' और साउथ स्टार नानी की 'हिट 3' के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। इनके अलावा संजय दत्त की 'द भूतनी' और हॉलीवुड फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' भी इसी दिन रिलीज हुई हैं।
हालांकि, शुरुआती रुझानों के अनुसार, अजय देवगन की 'रेड 2' और नानी की 'हिट 3', दोनों ही फिल्मों की कमाई में रिलीज के दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं इन प्रमुख फिल्मों ने शुरुआती दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।
'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (दूसरा दिन)
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर 'रेड 2', साल 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। फिल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए ₹19.25 करोड़ कमाए थे। लेकिन, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 38% की भारी गिरावट आई। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रेड 2' ने दूसरे दिन सिर्फ ₹11.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में कुल मिलाकर ₹30.4 करोड़ कमा लिए हैं।
'हिट 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (दूसरा दिन)
वहीं, साउथ सुपरस्टार नानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' (Hit 3) ने भी पहले दिन ₹21 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग ली थी। लेकिन 'रेड 2' की तरह ही, 'हिट 3' की कमाई में भी दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन केवल ₹10 करोड़ रुपये ही कमाए। इस तरह नानी की फिल्म ने दो दिनों में कुल ₹31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिलहाल, दोनों ही बड़ी फिल्मों की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी गई है, हालांकि दो दिनों के कुल कलेक्शन के मामले में 'हिट 3' थोड़ी आगे निकलती दिख रही है। देखना होगा कि वीकेंड पर कौन सी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में ज्यादा कामयाब होती है। (नोट: लेख में बताई गई साउथ की दूसरी फिल्म 'रेट्रो' के कलेक्शन के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।)
--Advertisement--