img

गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति की कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो उसे गरीब व लाचार बना सकती हैं। गरुड़ पुराण में कहा गया है कि यदि ऐसी आदतों को जल्दी नहीं छोड़ा गया तो व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।  आईये जानते हैं उन आदतों के बारे में। 

पहला आदत

गरुड़ पुराण कहता है कि लालच बहुत बुरा होता है। लालच इंसान की जिंदगी बर्बाद कर सकता है। लालच किसी भी व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं होता है, लालची व्यक्ति अधिक के लिए बुरे काम करने से नहीं हिचकिचाता है, मगर ऐसे लोगों द्वारा कमाया गया धन अधिक समय तक नहीं टिकता है। गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति धन का जितना अधिक लोभी होता है, देवी लक्ष्मी उससे उतनी ही दूर हटती हैं।

दूसरी आदत

पुराण के मुताबिक मनुष्य अपने जीवन में कितनी भी तरक्की कर ले, कितनी भी सफलता हासिल कर ले, उसे कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार मनुष्य की बुद्धि को भ्रष्ट कर देता है और उसे सभी लोगों से अलग कर देता है। गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोगों के साथ मां लक्ष्मी भी नहीं रहती हैं और ऐसे लोगों के हाथ में आया हुआ पैसा भी धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।

तीसरी आदत

गरुड़ पुराण कहता है कि लोगों को गरीबों और कमजोरों की सहायता करनी चाहिए। अपने से कमजोर या गरीबों का शोषण करने वाला इंसान जीवन में कभी  फल फूल नहीं सकता। जो लोग ऐसे लोगों का शोषण करके पैसा कमाते हैं, उनका पैसा बर्बाद हो जाता है और धीरे-धीरे उनकी सारी कमाई खत्म हो जाती है।

चौथी आदत

गरुड़ पुराण के अनुसार जिस घर में अशुद्धि होती है उस घर में लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता है। माता लक्ष्मी को साफ-सफाई प्रिय है। गरुड़ पुराण के अनुसार मैले वस्त्रों से दरिद्रता आती है। इसलिए मनुष्य को अपने वस्त्र साफ रखने चाहिए। इसके साथ ही प्रतिदिन स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

 

--Advertisement--