टीवी सीरियल अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को लोग खूब पसंद करते हैं। एक दौर था जब ये सीरियल टीआरपी की लिस्ट पर टॉप पर रहते थे, मगर अब इनकी टीआरपी गिरती जा रही है।
अनुपमा काफी टाइम से टीआरपी सूची में पहले नंबर पर है, मगर अब इस शो की रेटिंग कम हो रही है। वहीं, YRKKH की हालत भी ठीक नहीं है। ये धारावाहिक जैसे तैसे टॉप फाइव में बने हुए हैं।
ऐसे में रिपोर्ट्स का कहना है कि मेकर्स इन शोज को बंद करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में दावा था कि इन दोनों सीरियल के मेकर्स को तीन तीन महीने का वक्त दिया गया है।
दरअसल, कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से अनुपमा और YRKKH की रेटिंग कम हुई है और फिर इसकी रेटिंग पर नजर रखने का निर्णय लिया गया है।
अब ताजी रिपोर्ट्स का कहना है कि YRKKH और अनुपमा बंद नहीं हो रहा है। इन दोनों सीरियल को बंद करने पर अब तक चैनल ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है और ना ही कोई योजना बनाई है।
_1537238983_100x75.png)
_2048446409_100x75.png)
_912019547_100x75.png)
_319954073_100x75.png)
_1809831290_100x75.png)