img

aman sahu gang new leader: झारखंड के चर्चित गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अब उसके गैंग के सदस्यों के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। आखिर अब गैंग की कमान किसके हाथों में जाएगी? ये सवाल गैंग के भीतर के तगड़े सदस्य भी खड़ा कर रहे थे, लेकिन हाल ही में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति ने इस भ्रम को सुलझा दिया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बाद पुलिस भी हैरान है।

अमन साहू के गिरोह के सदस्यों ने ये स्पष्ट कर दिया है कि गिरोह की कमान अब मयंक सिंह और राहुल सिंह के हाथों में होगी। प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि अब अमन साहू के नहीं रहने पर ये गैंग संयुक्त रूप से मयंक सिंह और राहुल सिंह द्वारा चलाया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों को इस बदलाव को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सभी कार्य पहले की तरह जारी रहेंगे।

कुख्यात नाम है मयंक सिंह

गैंग के सदस्यों के बीच मयंक सिंह का नाम पहले से ही विवादों और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। मयंक सिंह को सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह के नाम से भी जाना जाता है, अज़रबैजान में अरेस्ट हो चुका है और अब उसका भारत में प्रत्यर्पण होना है। मयंक सिंह का नाम पहली बार सुनील द्वारा ही गिनती में लाया गया था, जिसके बाद अमन साहू के गैंग की सभी गतिविधियों में मयंक के नाम का प्रयोग किया जाता रहा।

मौजूदा वक्त में पुलिस मयंक सिंह के नाम से गैंग के संचालन की जानकारी जुटा रही है। रांची में हुई विपिन मिश्रा द्वारा फायरिंग की घटना में भी अमन साहू, मयंक सिंह, चंदन साहू, राजा अंसारी और मोनू समेत 21 लोग संगठित अपराध से जुड़ी कार्रवाई में आरोपी बने थे। ये घटनाएं यह साबित करती हैं कि मयंक सिंह का नेटवर्क अब भी सक्रिय है और उसकी कमान संभालने वाले नेता के तौर पर उसकी मौजूदगी गैंग के भीतर मजबूत बनी हुई है।