Up Kiran, Digital Desk: साल 2025 का अंत हो ही रहा है और गूगल ने अपनी सालाना सर्च ट्रेंड लिस्ट जारी कर दी। लेकिन पाकिस्तान की लिस्ट देखकर तो हर कोई हैरान है। वहां सबसे ज्यादा सर्च किया गया खिलाड़ी कोई अपना बाबर आजम या शाहीन शाह अफरीदी नहीं। बल्कि एक भारतीय युवा बल्लेबाज ने सबको चौंका दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की।
पाकिस्तानी फैंस ने अभिषेक को इतना सर्च किया कि भारत में उनकी सर्च संख्या से भी ज्यादा हो गई। यह बात और है कि भारत में वे तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन पड़ोसी मुल्क में वे नंबर वन बन बैठे। सोचिए क्रिकेट की जंग में मैदान पर भारत ने पाक को चारों खाने चित किया और अब सर्च इंजन पर भी धूल चाटा दी।
और ऐसे फेमस हो गया भारतीय बल्लेबाज
अभिषेक की यह लोकप्रियता कहां से आई। इसका राज है एशिया कप 2025। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान तीन बार भिड़े। हर बार भारत जीता। अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लेग तोड़ी। सुपर फोर में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन ठोके। पूरे टूर्नामेंट में 314 रन बनाए। तीन अर्धशतक जड़े। स्ट्राइक रेट 200 का। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। फाइनल में फहीम अशरफ ने उन्हें सस्ते में पवेलियन लौटाया लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।
हालांकि फाइनल में थोड़ा फेल हुए लेकिन ग्रुप स्टेज में 31 रन की पारी ने भी हलचल मचा दी। ऊपर से मैदान पर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से बहस का वीडियो वायरल हो गया। यही सब मिलाकर पाकिस्तानी फैंस उत्सुक हो गए। कौन है यह नया धमाका। गूगल पर सर्च बढ़ता चला गया।
_1205917420_100x75.png)
_1094193178_100x75.png)
_925992087_100x75.png)
_2141643506_100x75.jpg)
_1167684638_100x75.jpg)