img

पीएम मोदी ने गुस्सा दिखाते हुए मणिपुर की घटना को लेकर क्रोध में होने का दावा किया। लेकिन देश और दुनिया भर के अखबार पीएम मोदी की पीड़ा को ढोंग बता रहे हैं।

द टेलीग्राफ ने तो प्रधानमंत्री की जगह मगरमच्छ की फोटो छाप दी और ऐसी हेडलाइन दी है जो 56 इंच का सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री के साथ उन पत्रकारों के दिल पर चोट कर सकती है जो एक बयान को लेकर ही पीएम मोदी का गुणगान करने में जुट गए।

अखबार द टेलीग्राफ ने पीएम मोदी की पीड़ा को मगरमच्छ के आंसू बताते हुए कहा, दर्द और हया को 56 इंच की खाल भेदने में 79 दिन लग गए। वहीं दुनिया भर के अखबार भी अब मणिपुर को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी के बयान को लेकर लिखा, मणिपुर में दो महिलाओं पर हमले ने पीएम नरेंद्र मोदी को महीनों से चली आ रही हिंसा पर पहला पब्लिक कमेंट करने पर मजबूर कर दिया। देश और दुनिया के अखबारों की पीएम मोदी को लेकर ऐसी हेडलाइन दिखाती है कि दुनिया में मणिपुर को लेकर क्या मैसेज जा रहा है। और कमाल देखिए कि प्रधानमंत्री को अब एहसास हुआ कि हमारी बेइज्जती हो रही है। बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा।

 

--Advertisement--